पति-पत्नी के घरेलू झगड़े में पत्नी हुई गिरफ्तार।
-पत्नी सहित ससुराल पक्ष के पांच अन्य लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज
रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय।
बिजनौर/ रेहड़।
जनपद के थाना रेहड़ पुलिस ने एक महिला को अपनी ससुराल में परिजनों के साथ मिलकर मारपीट किए जाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अजय पाल पुत्र मनीराम निवासी ग्राम जाफराबाद थाना रेहड़ तथा उसकी पत्नी रजनी देवी में 3 नवंबर को आपसी झगड़ा हो रहा था। इसी बात से छुब्ध होकर अजय पाल की पत्नी रजनी देवी ने रात्रि में अपने पिता बृजपाल व भाई रजक को भी मौके पर बुला लिया। बृजपाल एवं रजत अपने साथ अन्य चार लोगों को लेकर रजनी देवी के घर पहुंच गए तथा वादी के परिजनों के साथ मारपीट की। आरोप है कि आरोपियों ने अजय पाल की बहन मीनू को जान से मारने की नीयत से गाड़ी से टक्कर भी मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के संबंध में अजय पाल ने 4 नवंबर को थाना रेहड़ में तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।मामले में पुलिस ने में वांछित आरोपी रजनी देवी पत्नी अजय पाल यादव को गिरफ्तार कर लिया। कारवाही के दौरान प्रकाश में आए आरोपीगण रजत पुत्र बृजपाल सिंह निवासी ग्राम शिवलालपुर थाना आईटीआई काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर , अंकित सिंह पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी मोहल्ला कवि नगर थाना काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर, मोहम्मद अयूब पुत्र हफीज खान निवासी मोहल्ला कवि नगर थाना काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर, तथा राकेश पुत्र आनंद सिंह निवासी ग्राम भरतपुर थाना कुंडा जनपद उधम सिंह नगर को 14 नवंबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
Post Comment