स्योहारा नगर के प्रसिद्ध डाक्टर मनोज वर्मा की पुत्री आयुषी वर्मा ने प्राप्त किया सर्वश्रेष्ठ मेडिकल छात्र गोल्ड मेडल।
- आयुषी वर्मा एमबीबीएस की उपाधि प्राप्त कर माता पिता के साथ जनपद का नाम किया रोशन।
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241118-WA0016-473x1024.jpg)
रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय।
बिजनौर /स्योहारा। नगर स्योहारा के प्रसिद्ध चिकित्सक डाक्टर मनोज वर्मा की पुत्री आयुषी वर्मा ने एम बी बी एस की उपाधि प्राप्त कर अपने माता-पिता के साथ ही जनपद का नाम भी रौशन किया। बरेली में रूहेलखंड मेडिकल कॉलेज के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सम्पर्क प्रमुख रामलाल रहे । दीक्षांत समारोह में डाक्टर आयुषी को नौ मैडल से सम्मानित किया गया । स्टूडेंट्स ऑफ द इयर का शुद्ध सोने से निर्मित गोल्ड मेडल भी अपने नाम कर जनपद का नाम रौशन कर दिया । बता दे कि चिकित्सा के क्षेत्र में डाक्टर आयुषी के दादा स्वर्गीय डाक्टर नृपेंद्र वर्मा भी तत्कालीन राज्यपाल द्वारा सम्मानित हुए है । डाक्टर आयुषी वर्मा ने बताया कि ये सब उनके माता पिता के दिए संस्कारों एंव गुरूजनों के सहयोग आशीर्वाद से हुआ है । डाक्टर मनोज वर्मा व लिपीसैन वर्मा ने बताया कि उनकी पुत्री ने उनका कद और बढा कर दिया वह गौरवान्वित हुए है और वेहद खुश है ।
Post Comment