धामपुर निवासी छात्र ज़ुबैर नौशाद ने दिल्ली में धामपुर का नाम रौशन किया ।
रिपोर्ट अशोक कुमार।
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241119-WA0049-1024x1024.jpg)
बिजनौर/धामपुर।
एस बी वी स्कूल में पढ़ने वाले धामपुर के ज़ुबैर नौशाद अंसारी ने 56वे यूथ पार्लियामेंट कॉम्पटीशन में बेहतरीन परफार्मेंस देकर ना सिर्फ़ अपने स्कूल बल्कि अपने स्टाफ और धामपुर का सर फ़ख़र और गौरव से ऊंचा कर दिया याद रहे कि ज़ुबैर नौशाद मोहल्ला पहाड़ी दरवाज़ा धामपुर के रहने वाले नौशाद अंसारी के होनहार बेटे हैं जिसका मज़ाहिरा और प्रदर्शन उन्होंने 56वे यूथ पार्लियामेंट कॉम्पटीशन में हिस्सा लेकर किया इस कांपटीशन में स्कूल के और बच्चों ने भी हिस्सा लिया था जिनमें शादाब ख़ान,साक़िब ख़ान, मौहम्मद फ़ैज़, रजनीश कुमार,फ़ैज़ शेख़ और तालिश ख़ान ने भी हिस्सा लिया ज़ुबैर नौशाद अंसारी को शानदार प्रदर्शन करने के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल साहेब ने ट्राफी देकर सम्मानित किया ज़ुबैर नौशाद अंसारी की इस परफार्मेंस से स्कूल के प्रिंसिपल जनाब ग़यूर अहमद, मौहम्मद नासिर और मौहम्मद जावेद डॉ रफ़त मसऊद पत्रकार, इरशाद अंसारी, डाक्टर आफ़ाक़ फ़ैज़, अल्तमश एडवोकेट,हकीम इफ़्तिख़ार ज़ैदी, इरफ़ान मंसूरी, नौशाद सलमानी शायर इरशाद धामपुरी, शहर इमाम धामपुर मुफ़्ती मौहम्मद क़मर क़ासमी, डाक्टर वसीउर रहमान वरिष्ठ पत्रकार साजिद अली,अनीस ख़ान, खुर्शीद अंसारी, ज़ुल्फ़िकार मंसूरी,तहसीन ज़ैदी,मेराज फ़रीदी, हाजी चांद, मास्टर फ़रीदुर रहमान, डाक्टर आसिफ़ अंसारी, मास्टर आफ़ताब ज़ैदी,शायर मौहम्मद अनवर, डॉ अनस शमशाद मुनीरी,क़ारी नौशाद आलम शाद, मास्टर शमशेर,वसीम पत्रकार कारी इरशाद और मौहम्मद अमीन ने मुबारकबाद पेश करते हुए ज़ुबैर नौशाद अंसारी के उज्जवल भविष्य की कामना की है
Post Comment