किसान के खेत में प्रकट हुए बाबा गुरु गोरखनाथ जी महाराज।
रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय।
बिजनौर/हीमपुर दीपा। ग्राम गंधौर मनौटा में एक किसान के खेत में बाबा गुरु गोरखनाथ जी की एक मूर्ति के रूप में प्रकट होने से गांव में हर्ष का माहौल बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद की चांदपुर तहसील के अंतर्गत थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के ग्राम गंधौर मनौटा में स्थित किसान सतपाल सिंह के खेत में गन्ना छिलाई का कार्य चल रहा था अचानक किसान कै पैरों में ठोकर लगी। किसान ने जब देखा खेत के एक स्थान पर एक मूर्ति नजर आई। जब उस मूर्ति को निकाल कर पानी से साफ करके मूर्ति की पहचान किए जाने का प्रयास किया गया तो मूर्ति बाबा गुरु गोरखनाथ की प्रतीत हुई। खेत में बाबा गुरु गोरखनाथ की मूर्ति प्रकट होने की सूचना आसपास के क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। फिर क्या था कि जिसने भी बाबा गुरु गोरखनाथ की मूर्ति प्रकट होने के बारे में सुना वह मूर्ति के दर्शन करने के लिए सतपाल के खेत की ओर भागा। तथा मूर्ति के दर्शन करके प्रत्येक व्यक्ति द्वारा प्रसन्नता का अनुभव कर रहा है । देखते ही देखते वहां पर लोगों का तांता लग गया तथा वातावरण गुरु गोरखनाथ जी महाराज के जयकारों से गूंज उठा।लोगों ने तत्काल ही गुरु गोरखनाथ जी महाराज की पूजा अर्चना शुरू करते हुए स्थल पर मंदिर बनाए जाने का संकल्प लेते हुए दान दक्षिणा चढ़ाना आरंभ कर दी। इस संबंधों में ग्रामीणों का कहना है की मूर्ति प्रकट होने वाले स्थल पर बाबा गुरु गोरखनाथ के मंदिर का निर्माण होने तथा प्रतिवर्ष बाबा गुरु गोरखनाथ के प्रकट उत्सव के रूप में मेले का आयोजन होने की प्रबल संभावना है।
Post Comment