×

सीएटीसी-112 का हुआ ओपनिंग ऐड्रेस ।

रिपोर्ट अशोक कुमार ।

बिजनौर /धामपुर।
32 यूपी बटालियन एनसीसी धामपुर के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 112 का कैंप कमांडेंट कर्नल गौरव गुप्ता के दिशा निर्देशन तथा डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल ललित भट्ट के नेतृत्व में ओपनिंग एड्रेस हुआ l इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में सीनियर डिवीजन एवं जूनियर डिवीजन के लगभग 600 कैडेट्स प्रशिक्षण करेंगे l जिसमें मैप रीडिंग, युद्ध कला कौशल, स्वास्थ्य एवं हाइजीन,शारीरिक प्रशिक्षण,विभिन्न प्रकार के शस्त्रों का ज्ञान प्राप्त करेंगे इसके साथ-साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं भी इस शिविर में आयोजित की जाएगी l 32 बटालियन का यह वार्षिक शिविर 18 नवंबर से 27 नवंबर तक देवता पीजी कॉलेज ग्राम मोरना मे चलेगा l दोनों अधिकारियों का मानना है कि शिविर के दौरान एक कैडेट का सर्वांगीण विकास होना चाहिए l इस अवसर पर कैंप कमांडेंट कर्नल गौरव गुप्ता,डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल ललित भट्ट,कैंप एडजुटेंट मेजर रमाशंकर, लेफ्टिनेंट शशांक कुमार शर्मा, लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा, लेफ्टिनेंट ललितकुमार फर्स्ट अफसर मुकेश कुमार,सूबेदार मेजर बलवंत सिंह,थर्ड अफसर रिंकी देवी, सूबेदार किशान सिंह,अवतार सिंह,धन बहादुर राय,नायाब सूबेदार भूपेंद्र सिंह,हवलदार अर्जुन सिंह, ज्ञानेंद्र श्रेष्ठ, संजय,त्रिलोक सिंह, विनोद नेगी,मनोज राय, मनबहादुर आदि उपस्थित रहे l

Post Comment

You May Have Missed