×

नगीना हिंदू इंटर कॉलेज शक्ति केंद्र पर भारतीय जनता पार्टी का बूथ संगठन चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।

मुनीश उपाध्याय

बिजनौर /नगीना:- जनपद बिजनौर के मोहल्ला लालसराय नगीना स्थित पूर्व विधायक सतीश गौतम के आवास पर भाजपा बूथ संगठन चुनाव हुआ। जिसके अंतर्गत हिंदू इंटर कॉलेज शक्ति केंद्र में आने वाले 6 बूथों पर बूथ के स्थानीय लोगों द्वारा अध्यक्षों के नाम प्रस्तावित किए गए । जिसे चुनावी प्रक्रिया द्वारा पूर्ण कर लिया गया। शक्ति केंद्र पर उपस्थित चुनाव अधिकारी विकास गुप्ता एवं समिति द्वारा 6 बूथ अध्यक्षों का चयन किया गया। बूथ संख्या 323 पर सरवन कुमार 324 पर महेंद्र कुमार बूथ संख्या 325 पर देवेंद्र कुमार 326 पर राधेश्याम पप्पू 327 पर संदीप रवि 328 पर देवराज सिंह का चयन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक सतीश गौतम ,चुनाव अधिकारी विकास गुप्ता,मंडल अध्यक्ष नीरज बिश्रोई,युवा नेता रोहित रवि, सोहन सैनी,मंडल मंत्री आदि राठौर, मंडल मंत्री अमीचंद एडवोकेट,अमन कुमार संदीप रवि, राधेश्याम, महेंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार,सरवन कुमार,देवराज, सीताराम सिंह बबलू कुमार एवं बूथों के पदाधिकारी व स्थानीय व्यक्ति उपस्थित रहे।

Previous post

किरतपुर सूरज वाल्मीकि राष्ट्रीय क्रांतिकारी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त हुए।

Next post

स्कूली बच्चों ने पालिका व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता जागरूकता करने वाली बनाई विभिन्न पेंटिंग ।

Post Comment

You May Have Missed