ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाज़पुर: उधमसिंह नगर; युवा अंतरराष्ट्रीय कवि बादल बाज़पुरी श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित होने वाले इंटरनेशन श्रीलंका कल्चर फेस्टिवल 2024 के अंतर्गत आयोजित कवि सम्मेलन में करेंगे काव्य पाठ l बादल बाज़पुरी लंबे समय से हिंदी साहित्य लेखन करते आ रहे है और देश के विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों से निरंतर काव्य पाठ करते आ रहे है l यह आयोजन अलाप स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड द्वारा भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद में 27 नवंबर को शाम पांच बजे आयोजित होगा l बताते चले इसे पहले बादल बाज़पुरी आयरलैंड , नेपाल सहित मॉरिशस में पिछले वर्ष हिंदी प्रचारिणी सभा (लॉन्ग माऊटेन) , वाकवा साहित्यिक सभा (वाकवा) ,ऋषि दयानंद इंस्टीट्यूट (पेलिस) , महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट (मोका) द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में काव्य पाठ कर चुके हैं।बाजपुरी विश्व प्रसिद्ध बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति के संस्थापक भी है।बुलंदी संस्था तीन बार विश्व कीर्तिमान बना चुकी है l वर्ष 2021 में 207 और वर्ष 2022 में 400 घंटे एवं वर्ष 2024 में 270 घंटे 58 देशों की सहभागिता सहित अनवरत वर्च्युअल कवि सम्मेलन आयोजित करवा के बुलंदी संस्था तीन विश्व रिकॉर्ड बना चुकी है l बादल बाजपुरी की इस उपलब्धि से बाजपुर का नाम वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है जिससे शहर के उनके प्रशंसकों के मध्य खुशी का माहौल है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *