×

एनसीएल ब्लॉक-बी में सम्पन्न हुई अंतर-क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2024

जयंत टीम रही विजेता

सिंगरौली,रविवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की ब्लॉक-बी परियोजना में अंतर-क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। 19 नवंबर से 24 नवंबर 2024 तक आयोजित इस प्रतियोगिता में एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों से 12 टीमों ने हिस्सा लिया। इस दौरान विभिन्न श्रेणियों में कुल 15 मैच खेले गए।समापन समारोह के दौरान प्रोजेक्ट ऑफिसर (ब्लॉक-बी) समीर कुमार कुंडु मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। इस दौरान अपने अपने उद्बोधन में उन्होनें विजेता टीम को बधाई देते हुए उपस्थित सभी को मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए खेल-कूद में भाग लेने हेतु प्रेरित किया।इस अवसर पर कंपनी स्तरीय जेसीसी सदस्य, ब्लॉक-बी परियोजना से जेसीसी सदस्य, विभागाध्यक्षगण, स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड मेम्बर्स एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।अंतर-क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच जयंत एवं सीडबल्यूएस की टीमों के बीच खेला गया। इस दौरान जयंत टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ सीडबल्यूएस टीम को हराकर विजेता खिताब अपने नाम किया। प्रतिस्पर्धा के दौरान श्री संतोष कुमार (सीडबल्यूएस ) बेस्ट डिफंडर,चंद्रमोहन मुरमु (सीडबल्यूएस) बेस्ट स्कोरर एवं यश वर्मा (मुख्यालय) बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट के रूप में चुने गए। समापन समारोह के दौरान मोहम्मद फहद , स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु रेफरी एवं सभी टीम के खिलाड़ियों को धन्यवाद ज्ञपित किया।गौरतलब है कि एनसीएल द्वारा प्रतिवर्ष अपने कर्मियों का मनोबल बढ़ाने एवं उनके शारीरिक और मानसिक विकास हेतु ऐसी अनेक खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है।

Previous post

प्रधानी चुनाव एवं जमीन की रंजिश को लेकर की गई जबरदस्त फायरिंग में गोली लगने से प्रधान का नाती युवक घायल।

Next post

लघु साप्ताहिक हाट व्यापारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापनसाप्ताहिक हाट बाजार का दिन पूर्ववत् सोमवार किये जाने की माँग

Post Comment

You May Have Missed