संभल हिंसा को लेकर जनपद में कांग्रेसियों में दिखा सरकार के प्रति आक्रोश
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
तिर्वा। संभल हिंसा में प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों में आक्रोश देखने को उस समय मिला जब नगर के क्रांति चौराहा पर कांग्रेसियों ने एकत्रित होकर पुलिस की गोली से पांच युवकों की हत्या को लेकर कैंडल मार्च निकालकर विरोध दर्ज कराना चाहा। कांग्रेस पार्टी के जनपद जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल की अगुवाई में तिर्वा नगर में संभल हिंसा में मारे गए लोगों को कैंडल मार्च निकाल कर श्रृद्धांजलि देना चाहते थे। लेकिन तिर्वा कोतवाली के पुलिस द्वारा कांग्रेस नेताओं को बीच सड़क पर रोका गया। जिस को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने तमाम कांग्रेसियों के साथ कैंडल मार्च निकालकर सरकार के ऊपर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया कहा कि जिस तरह कांग्रेसी नेता राहुल गांधी संभल में हुई हिंसा के बाद पीड़ितों का दर्द बांटने के लिए जा रहे थे तभी सरकार के इशारे पर चलने वाली प्रदेश की पुलिस ने उन्हें रोककर यह साबित कर दिया कि वह संविधान के लिए नहीं बल्कि अपने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खुश करने के लिए ऐसा कर रहे हैं संभल की हिंसा यह दर्शाती है कि मौजूदा सरकार पूरी तानाशाही दिखाकर देश में लोकतंत्र खत्म करने की कोशिश में लगी हुई है लेकिन कांग्रेसी बिल्कुल भी देश से संविधान को मिटाने नहीं देंगे चाहे इसके लिए देश में बड़े आंदोलन क्यों न करने पड़े जनता की लड़ाई कांग्रेसी सड़क से लेकर पार्लियामेंट में भी लड़ने का काम करेंगे। इस मौके पर लियाकत अली, राजीव, कमरुद्दीन, गुड्डू गांधी, आशीष शुक्ला, सत्य प्रकाश शर्मा, कृष्ण कन्हैया, आकाश, अशोक कनौजिया, जितेंद्र सिंह चौहान, अवनीश, रीना सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241205-WA0048-768x1024.jpg)
Post Comment