×

बड़ी घटना होने बचा आज़ाद मार्किट सीढ़ियों के नीचे लगी आग मची अफरातफरी

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर करेशी

मथुरा । शाम 6 बजे करीब डीग गेट स्थिति आज़ाद मार्किट में दुकान के सामने बनी सीढ़ियों के नीचे अचानक आग लग गई।। आग की लपटें बढ़ने के कारण आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। तुरन्त स्थानीय दुकानदारों ने पानी और अन्य साधनों से आग बुझाने की कोशिश की काफी कोशिश के बाद आग पर काबू पाया गया । किसी भी बड़ी हानि होने से बचाब किया इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नही हुई।

Post Comment

You May Have Missed