अंग्रेजी शराब के ठेके पर नाबालिगों को दारू बेच रहे:अराज सिंह सिद्धू
शराब का ठेका 29 दिसंबर तक बंद नहीं हुआ तो देंगे धरना:अराज सिंह सिद्धू।
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: 22 दिसम्बर- युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अराज सिंह सिध्दू ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया एसडीएम अमृता शर्मा को ज्ञापन सौंपकर नैनीताल रोड स्थित ब्लाॅक कार्यालय के सामने स्थित अंग्रेजी मदिरा की दुकान के संचालक पर नाबालिगों को शराब बेचने का आरोप लगाते हुए 29 दिसंबर तक शराब का ठेका बंद कराये जाने की माँग की है। उन्होंने कहा है एक तरफ प्रधानमंत्री और राज्य सरकार उत्तराखंड राज्य को नशा मुक्त करने का अभियान चला रही है वहीं अंग्रेजी देसी शराब के ठेकों को लाइसेंस देकर नाबालिक बच्चों को शराब बेचकर उनकी जिंदगी को बर्बाद किया जा रहा है।उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नाबालिगों को सरेआम शराब बेचे जाने से क्षेत्र का माहौल दूषित हो रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द शराब की दुकान बंद न कराई गई तो उग्र जनांदोलन छेड़ा जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
Post Comment