×

पुलिस ने मर्डर के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: पॉपुलर के पेड़ दीवार से रखने को लेकर आसे अली पर लाठी डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।पुलिस ने मर्डर के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।कोतवाल नरेश चौहान ने बताया 30 नवंबर को ग्राम बन्नाखेड़ासानी संतोषपुर निवासी रफीना पत्नी आशे अली ने तहरीर दी थी। जिसमें 29 नंबर की रात्रि में पड़ोसी दिलशाद पुत्र रफीक निवासी ग्राम बन्नाखेड़ासानी संतोषपुर शहाना पत्नी दिलशाद,काबली पुत्र मुबारक अली निवासी ग्राम बन्नाखेड़ासानी संतोषपुर आबिर पुत्र साबिर व निवासी ग्राम बन्नाखेड़ासानी संतोषपुर वादिनी के पति आसे अली के सिर में जान से मारने की नियत से लाँटी डंन्डे व लोहे के पाईप से हमला कर गंभीर घायल कर दिया था।जिनकी उपचार के दौरान आसे अली की मौत हो गई थी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए दिलशाद पुत्र रफीक उम्र 32 वर्ष निवासी बन्नाखेड़ासानी सन्तोषपुर व काबली शाह पुत्र मुबारक शाह उम्र 36 वर्ष निवासी बन्नाखेड़ासानी उपरोक्त बेरिया रोड से बरहैनी चौक से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे पाईप व लकड़ी का डन्डा बरामद कर अभि०गणों में न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में उप-कारागार हल्द्वानी भेजा गया।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
पुलिस टीम का विवरण प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान,एसएसआई विनोद फर्त्याल,एसआई कैलाश नगरकोटी,एसआई देवेन्द्र सिंह मनराल,कांस्टेबल सुभाष जोशी, प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।

Post Comment

You May Have Missed