पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक युवक को पिस्टल सहित गिरफ्तार किया
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
बागपत/ खेकड़। पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक युवक को एक पिस्टल 32 बोर मय दो जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद की,
खेकड़ा पुलिस के एस आई कुलजीत सिंह, व सिराज, मुहम्म आफक, अरूण कुमार, मोहित, कोमल के साथ मिलकर रटौल नहर पटरी के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी रटौल कस्बे की ओर से एक युवक को संदिग्ध अवस्था शनवेज पुत्र इकबाल निवासी कस्बा रटौल थाना खेकड़ा आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस ने रूकने का इशारा किया वह पुलिस पार्टी को देख कर भागने लगा पुलिस ने पकड़ लिया उसकी तलाशी ली गई उसके पास से एक पिस्टल बरामद कर लिया आरोपी को जेल भेज दिया।
Post Comment