पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान दौरान 2 गांजा तस्कर को पकड़ा
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241210-WA0049-1024x581.jpg)
बागपत/ खेकड़ा। पुलिस व एएनटीएफ युनिट मेरठ की संयुक्त टीम के एस आई लोकेद्र कुमार एएनटीएफ युनिट मेरठ टीम व एस आई विकास चहल ने चैकिंग के दौरान दो मादक पदार्थ तस्करों शेख जुम्मन पुत्र शेख जोनल निवासी जवाहर नगर कंकरखेड़ा जनपद मेरठ व सुनील कुमार पुत्र सुरेंद्र पाल निवासी संजय पुरी कॉलोनी थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद को पकड़ लिया, जिनके कब्जे से एक कुंटल अवैध गांजा, 2 गैस चुल्हे, व 20 खाली पोलोथीन तथा तस्करी में प्रयुक्त एक चार पहिया वाहन बुलैरो नंबर UP _95 W7962 बरामद कर ली,पुलिस ने जनपद में अपराधो पर नकेल कसने के लिए एवं मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाऐ जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने संयुक्त टीम साथ बड़ी कार्यवाही की है, दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।
Post Comment