“सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विशाल मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता एवम उपचार शिविर का आयोजन हुआ “
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
बागपत/ बडौत। बिनौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनोचिकित्सक डॉक्टर अजय कुमार एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर अमित गुप्ता ने
मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता एवम उपचार शिविर का आयोजन किया। शिविर में मानसिक रोग के विभिन्न लक्षणों के अलावा बच्चों में परीक्षा से उत्पन्न होने वाले मानसिक तनाव पर चर्चा की एवं मानसिक अस्वस्थता के कोई भी लक्षण अगर दिखाई दे तो मनो चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए। मनोचिकित्सक डॉक्टर अजय कुमार ने बताया कि लोगों को मानसिक रोग को समय पर पहचानकर उपचार कराना चाहिये , भूत प्रेत के चक्कर मे न पड़े और मनोचिकित्सक से इलाज कराए , मानसिक रोग के लक्षणों जैसे डिप्रेशन, चिन्ता, ओ सी डी, नशा, मोबाइल एडिक्शन, दिव्यंगता आदि पर विस्तार से लोगों को जानकारी दी। चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित गुप्ता ने बताया गया कि इस वर्ष का विषय है ” कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का समय आ गया है”।दुनिया में 60% आबादी काम पर है, इसलिए यह सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है कि काम मानसिक स्वास्थ्य के लिए जोखिम को रोकता है ।मानसिक स्वास्थ्य के इसी महत्व को ध्यान में रखते हुए 10 अक्टूबर को प्रतिवर्ष विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के शुरुआत वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ के प्रयासों से की गई थी। आप सभी को अपनी मानसिक स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देना चाहिए।मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता हरीश कुमार और मनोरोग नर्स रवि कुमार के ने जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ ने प्रदान की जा रही सुविधाओं से अवगत कराया गया साथ ही साथ टेली मानस टोल फ्री हेल्पलाइन न0-14416, 1800-891-4416 उपलब्ध सेवाओं के बारे में जनमानस को जागरूक किया। शिविर में 91 मरीजों को उचित परामर्श और दवा वितरण की,11 मरीजों का रक्तचाप और मधुमेह की जांच स्टाफ नर्स भूपेंद्र सिंह ने की मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टॉफ संजीव तोमर , सोमेश ARO , ग़ौरव आयुष्मान मित्र कुलदीप , शाहिद आदि उपस्थित रहे।
Post Comment