ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट मनोज जौहरी

अमृतपुर /फर्रुखाबाद।
थाना राजेपुर क्षेत्र के इटावा बरेली मार्ग पर भक्तों का आवागमन जारी है। उसी क्रम को देखते हुए डबरी तिराहे के अंतर्गत जल, फल, बिस्किट वितरण कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें मुख्य आयोजक आलोक गुप्ता, केशराम राजपूत,व सहयोगी मित्रगण आदित्य गुप्ता, अमन गुप्ता, शरद उर्फ लव गुप्ता,पंकजपाल,आदि ने फल व जल बिस्कुट भक्तों को वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया। बरेली मार्ग पर जय भोले के जयकारों से झूम रहा है। वहीं भक्तों का आगमन जारी है। बरेली मार्ग पर कई भक्तों द्वारा भंडारे, फल, जल और बिस्कुट का कार्यक्रम जारी है। भक्तगण कावड़ियों को जल, फल, बिस्किट वितरण कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।