×

पुलिस ने गैगेस्टर एक्ट में वांछित तीन आरोपी पकड़े

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत।
पुलिस ने पूर्व में अपराधिक घटनाओं में लिप्त 03 गैंगस्टर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी निरीक्षक दीक्षित कुमार त्यागी के द्वारा पूर्व अपराधिक घटनाओं में लिप्त अभियुक्त बब्लू पुत्र ब्रह्म सिंह, व संदीप ऊफ सुमित पुत्र जयवीर , अमित पुत्र जयवीर निवासीगंण फैजपुर निनाना थाना कोतवाली बागपत को दबिश देकर, थाना प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी, एस आई निकिलेश रस्तोगी, एस आई नरेंद्र कुमार राकेश, रामकुमार, इल्यास ने दबिश देकर किया गिरफ्तार थाना प्रभारी के अनुसार संदीप ऊफ सुमित पर तीन मुकदमे संगीन धाराओ में पंजीकृत है, व अमित पर भी चार मुकदमे पंजीकृत है, तथा बब्लू पर भी एक मुकदमा दर्ज है थाना प्रभारी के अनुसार तीनो अभियुक्तों पर गैगेस्टर की हिस्ट्रीशीटर खुली हुई है

Post Comment

You May Have Missed