अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, परिवार मे मचा कोहराम
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
जनपद कासगंज के थाना गंजडुंडवारा के गांव वरा निवासी धीरज (25) पुत्र त्रिमल सिंह बचपन से ही अपने मामा क्षेत्र के गांव पपड़ी मिलकिया निवासी संदीप के यहाँ रहा था और मामा ने ही उसे पढ़ाया- लिखाया और पालपोस कर बड़ा किया लेकिन वृहस्पतिवार की देर रात वह कायमगंज से अपने गांव जा रहा था तभी कायमगंज बाईपास रोड स्थित खान पैट्रोल पम्प के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगते ही वह गंभीर घायल हो गया। जब राहगीरों ने सड़क के किनारे पड़े घायल युवक को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। क़स्बा इचार्ज नागेंद्र सिंह हमराह पुलिस कर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घायल को 108 एम्बुलेंस से सीएचसी भर्ती कराया जहाँ डॉक्टर विपिन कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को मृतक युवक के पास से मिले मोबाईल से उसकी सिनाक्त हुई जिससे पुलिस ने उसके परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दी देर रात परिजन सीएचसी पहुँचे। जहाँ मां सूर्ती देवी का रो रो कर बुरा हाल था। परिजनों ने बताया मृतक दो भाई थे बड़ा भाई सरवन अपने मां बाप के साथ रहता है जबकि मृतक अपने मामा के यहाँ रहता था। पुलिस से शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अज्ञात वाहन की खोजवीन कर रही है।
Post Comment