शिव मंदिर की सफाई व रंगाई के लिए हिंदू जागरण मंच ने उठाई आवाज
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241220-WA0017-1024x768.jpg)
कायमगंज/फर्रुखाबाद
हिंदू जागरण मंच ने तहसील प्रशासन को दिए ज्ञापन में कहा है कि अलीगंज रोड निकट कैसर खा अड्डा स्थित शिव मंदिर जो सैकड़ो वर्ष पुराना है।जो कामेश्वर नाथ मंदिर के नाम से जाना जाता है। जो मंदिर लगभग 40 वर्षों से कैसर खा के लड़के ने मिट्टी में लगभग 5 फीट दबा दिया है।सिर्फ गुंबद ही दिख रहा है।हिंदू जागरण मंच की मांग है कि मंदिर की साफ सफाई कर पूजा अर्चना लाइक बनाने की हिंदू जागरण मंच को अनुमति दी जाए। या यह जिम्मेदारी प्रशासन पूरी करे। यदि उक्त मंदिर को लेकर हिजाम को 7 दिन के अंदर अनुमति नहीं दी जाती या प्रशासन स्वयं मंदिर की साफ सफाई व रंगाई कर पूजा अर्चना योग नहीं बनाता तो 7 दिनों के पश्चात हिजाम आमरण अनशन के लिए बाद होगा। जिसकी जिम्मेदारी तहसील एवं जिला प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में प्रदीप सक्सेना, अनूप चौबे,सनी शर्मा, अमित गुप्ता, शिवमंगल कौशल, रिंकू कौशल, सोनू सक्सेना,ऋषि गुप्ता,डॉ राजेश शर्मा आदि लोग मौजूद थे।
Post Comment