×

खेकड़ा स्थित पीपीएस परीक्षा केंद्र का डीएम ने किया औचक निरीक्षण। जांच व्यवस्था

बागपत-

पीपीएस परीक्षा केंद्र का डीएम ने औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बागपत में परीक्षा को लेकर 13परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिन पर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। 13 परीक्षा केंद्र को लेकर दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं जिनसे परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी और दीवारों पर घड़ी लगाने, प्रकाश व्यवस्था और पार्किंग व्यवस्था बनाए जाने को लेकर निर्देशित किया गया है।
बागपत डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने पीपीएस परीक्षा केंद्र जैन इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पीपीएस परीक्षा को लेकर बागपत में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिन पर 384 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। यह परीक्षा दो पालियों में होगी और 13 परीक्षा केदो के साथ दो कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं डीएम ने आज व्यवस्थाओं का जायज आलिया और परीक्षा केंद्र पर दीवार पर घड़ी लगाई जाने। परीक्षा केंद्र पर प्रकाश की उचित व्यवस्था और कॉलेज के बाहर ही पार्किंग की व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सुबह 7 बजे से ही परीक्षा केंद्रों स्टेटिक मजिस्ट्रेट सैक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात रहेगा। पीपीएस परीक्षा को लेकर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने अधिकारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीपीएस परीक्षा पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है सभी व्यवस्थाएं पूर्ण की गई है।

Previous post

प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने जन संवाद कैम्प लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं

Next post

जेल में बंद पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव का चन्दन होटल प्रशासन ने किया सीज

Post Comment

You May Have Missed