चौधरी चरण सिंह को किया नमन
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241222-WA0045-575x1024.jpg)
बागपत/ बडौत। बिनौली में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में रालोद के किसान जागरूकता अभियान के तहत रविवार को धनौरा सिल्वरनगर गांव में यज्ञ व गोष्ठी हुई।
गोष्ठी में क्षेत्रीय महासचिव डा. अनिल आर्य ने चौधरी चरण सिंह के जीवन, मूल्य, सिद्धांतों और नीतियों को आत्मसात करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए किए गए उनके योगदान को भुलाया नही जा सकता। गोष्ठी में संयोजक मास्टर सुशील वत्स, सत्यवीर सिंह राठी, बच्चू सिंह राणा, वीरसिंह प्रधान, मोनू राणा, बिल्लू राणा, डा. अजय पाल, पुनीत राणा, नरेंद्र, योगेंद्र सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए। अमरेश शास्त्री ने वेद मंत्रों के साथ यज्ञ संपन्न कराया। उधर रंछाड गांव में रालोद कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा को दूध से नहलाकर नमन किया। इस अवसर पर समरपाल प्रधान, सुधीर तोमर, सतपाल, श्याम सिंह, इकबाल, रविंद्र हट्टी, लोकेंद्र, आनंद तोमर, मोनू, हरेंद्र, जयकुमार, चंद्रवीर, प्रेमपाल, रामनिवास आदि मौजूद रहे
Post Comment