×

हिडन नदी के जर्जर पुल से गुजर रहे हैं भारी वाहन

पुलिस प्रशासन भारी वाहनों को रोक पाने में असफल।

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत / बडौत।
थाना क्षेत्र बिनौली के गांव बरनावा के पास हिंडन नदी पर बने पुल के जर्जर होने के बाद भारी वाहनो के आवागमन पर रोक के लिए हाईट गेज लगाए गए हैं। जो गत दो महीनों से टूटे हुए हैं। जिससे मेरठ की ओर से भारी वाहन आकर गुजर रहे हैं। जिससे जर्जर पुल पर हादसा हो सकता है।
बरनावा के पास हिंडन नदी पर बना वर्षो पुराना पुल जर्जर हो गया है। जिसके बाद पीडब्लूडी विभाग ने पुल के दोनो ओर हाईट गेज लगाकर
भारी वाहनो का आवागमन बंद कर दिया था। फिर भी भारी वाहन नही रुक पाए। भारी वाहनो की टक्कर से दोनो तरफ के हाईट गेज टूटे हुए हैं। जिसका फायदा उठाकर भारी वाहन जर्जर पुल से होकर गुजर रहे हैं। रात में मीडियाकर्मियों की टीम ने पड़ताल की तो मेरठ की ओर से खिवाई मोड पर लगे बैरियर पर मेरठ की सरूरपुर थाने की पुलिस द्वारा वाहनो को नही रोका जा रहा है। पुल से होकर बरनावा बस स्टैंड के पास लगे बैरियर पर पहुंचने वाले भारी वाहनो को स्थानीय पुलिस द्वारा रोज वापस भेजा जाता है। वापस जाते समय वाहन फिर पुल से होकर गुजरता है। इस तरह गेज टूटे होने के कारण भारी वाहनो के गुजरने से जर्जर पुल पर हादसा हो सकता है। पीडब्लूडी विभाग के अधिकारी भी टूटे गेज दुरुस्त कराने में कोई रुचि नही ले रही है। वहीं सरूरपुर पुलिस की लापरवाही भी सामने आ रही है।

Post Comment

You May Have Missed