सूचना के अधिकार कानून से जरूरतमंदो एवं पीड़ितो को दिलाएं उनका हक-रामनिवास
रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।
फिरोजाबाद। भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों पर प्रहार का हथियार है सूचना का अधिकार, इसका प्रयोग करके जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ और शोषित पीड़ितों को उनका हक दिला जा सकता है। उक्त विचार सूचना का अधिकार टास्कफोर्स के महासचिव रामनिवास यादव ने सीता नगर में आयोजित टास्क फोर्स की बैठक में व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकारी योजनाओं का अधिकारी एवं दलाल मिलकर बंदरबांट करने में लगे हुए है, पात्र लोग वंचित है और आपकी तरफ आशा भरी दृष्टि से देख रहे हैं कि उन्हें सिर्फ आप ही लाभ दिला सकते हैं। इसलिए हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि शोषित, पीड़ितों, वंचितों को उनकी पात्रता के हिसाब से लाभ दिलाए। उन्होने कहा कि पहले चरण में अधिकारियों से बैठकर वार्ता करके लोगों को योजनाओं का लाभ और हक दिलाने का प्रयास किया जाएगा, यदि बात नहीं बनती है, तो कार्यालयों का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर डॉ हेमंत यादव को टास्क फोर्स आगरा मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया और टीम बनाने को निर्देशित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल एवं संचालन महासचिव धर्मेंद्र यादव ने किया। इस दौरान रामप्रसाद, उमर फारूक, अनिल यादव, अजय यादव, संजय यादव, डॉ वीकेश, रामप्रवेश, मानसिंह, जयपाल, धर्मेंद्र यादव, हेमंत यादव आदि मौजूद रहे।
Post Comment