बिजली के निजीकरण व केंद्र की नई कृषि विपणन नीति के विरोध में किसान :_ अमरपाल मलिक
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर/
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241223-WA0039-574x1024.jpg)
बागपत / बडौत/ बङावद में किसान एकता केन्द्र ने किसान मसीहा चौ चरणसिंह का 122 वा जन्मदिवस मनाया। चौधरी चरण सिंह के सपनो का भारत कैसा हो पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । सरकार की किसान विरोधी नीतियों पर चर्चा की । बिजली के निजीकरण का विरोध किया । सरकार द्वारा संसद में पेस की गयी नई कृषि बाजर नीति को किसान विरोधी बताकर उसकी प्रतियां जलाकर विरोध किया । साथ ही किसान नेता ङल्लेवाल के स्वास्थ्य के प्रति चिंता जाहिर कि ओर किसी भी तरह की अनहोनी होने पर बङे आन्दोलन की चेतावनी दी
सभा की अध्यक्षता चौधरी विजेंदर सिंह
संचालन अनुज चिकारा ने किया
मुख्य वक्ता
अमरपाल मलिक ने सरकार पर किसानों मजदूरों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा अगर सरकार सयम रहते अपने बिजली निजीकरण ओर नई कृषि विपणन नीति पर रोक नही लगाती तो किसान एक बार फिर सङको पर उतरने को मजबूर होगे
सभा संबोधित किया
नितिन चिकारा ,अनिक तोमर, बीरसेन चिकारा ने सभा को
मोके पर मौजूद गांववासी
राजकुमार ,प्रवीण चिकारा, आशीष शर्मा, अंकुर चिकारा, रवित चिकारा, आर्यन चौहान ,अवनीश प्रधान
Post Comment