×

किसानों और कामगारों के सच्चे हितैषी थे चौधरी चरण सिंह:ओमवीर तोमर

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर/
बागपत/ बडौत/बिनौली के सिरसली गांव के आर्य समाज मंदिर मे सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री
चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें वक्ताओं ने चौधरी साहब के सिद्धांतों पर चलने का आह्वान किया।
गोष्ठी में किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमवीर सिंह तोमर ने कहा कि चौधरी साहब ने हमेशा किसानों की आवाज को बुलंद किया और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष किया। उनका संपूर्ण जीवन किसानों और गरीबों के हितों के लिए समर्पित रहा। उनकी नीतियों और विचारों ने देश में कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने का काम किया। चौधरी साहब का मानना था कि देश की उन्नति किसानों और गांवों की समृद्धि से ही संभव है। उनकी दूरदर्शी सोच और नेतृत्व ने उन्हें किसानों का मसीहा बना दिया। गोष्ठी में थांबा चौधरी यशपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, रामपाल सिंह, ओमवीर सिंह, मास्टर सीताराम, राजू तोमर, हरेंद्र तोमर आदि रहे। बङावद गांव में किसान एकता केंद्र के कार्यकर्ताओं ने सरकार द्वारा संसद में पेश की गयी नई कृषि बाजर नीति को किसान विरोधी बताकर उसकी प्रतियां जलाकर विरोध किया। उधर जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, आर्य कन्या इंटर कालेज, सेंट आरवी कॉन्वेंट स्कूल, तितरोदा के ओमेगा वर्ल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बुढेडा के श्री नेहरू स्मारक इंटर कालेज, बिजवाडा के बीपी इंटर कालेज, कृषक सेवा सहकारी समिति आदि संस्थाओं में भी जयंती पर यज्ञ व कार्यक्रम हुए

Previous post

बिजली के निजीकरण व केंद्र की नई कृषि विपणन नीति के विरोध में किसान :_ अमरपाल मलिक

Next post

अमेजिंग वर्ल्ड में विद्यार्थियों ने जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में दिखाया वैज्ञानिक दृष्टिकोण

Post Comment

You May Have Missed