×

बिनौली क्षेत्रमें पुलिस की मिलीभगत से हो रहा है मिट्टी का अवैध खनन

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर/
बागपत/ बडौत/
बिनौली क्षेत्र में हो रहा है मिट्टी का अवैध खनन, मामला यह है कि खनन माफियाओं द्वारा खुलेआम दिन और रात ट्रैक्टर ट्राली से जमकर मिट्टी का अवैध हो रहा है खनन प्रशासन भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, तथा अजान। आखिर किस के कहने पर खुलेआम मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है प्रशासन किया कार्रवाई करता है खनन माफिया मिट्टी का अवैध खनन कर मोटी कमाई कर रहे हैं अब देखना होगा कि प्रशासन कब खनन माफिया पर कार्रवाई करता है तथा अवैध खनन कब रूकवाता है पुलिस प्रशासन भी अवैध मिट्टी खनन को रोक पाने में असफल हो रहा है लगता है पुलिसव व खनन माफियाओं की मिलीभगत से हो रहा है अवैध मिट्टी खनन मे पुलिस शामिल हैं नहीं तो अब तक मिट्टी खनन रूक जाना चाहिए था

Post Comment

You May Have Missed