×

दबंग नहीं लगने दे रहे घर का दरवाजा और नहीं बनने दे रहे हैं मकान

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर/

बागपत / बडौत/
बिनौली कस्बे में कृष्णा पत्नी राजकुमार ने एक मकान खरीदा था,वह पुराना मकान तोड़ कर नया मकान बना रहा था वह अपने मकान का दरवाजा निजी गली में जो लगभग 5 फुट की बिटटू पुत्र राजकुमार अपने घर का दरवाजा उसी जगह पर लगा रहे थे ,रणवीर पुत्र भंवर सिंह व उसके परिजन विरोध कर रहे बिटटू ने कई बार दरवाजा लगाया लेकिन रणवीर पक्ष ने हर बार दरवाजा ढा दिया तथा मजदूर व मिस्त्री को भगा देते थे तथा रणवीर पक्ष ने उलटा बिटटू पक्ष के राजकुमार पुत्र लाला , बिटटू पुत्र राजकुमार अनिल पुत्र राजकुमार जयवीर पुत्र लाला सचिन व नितेश पुत्रगण जयवीर, रामवीर पुत्र लाला, दीपक,अजय ,प् प्रदीप पुत्रगण रामबीर राजकुमार पुत्र प्रवीण के खिलाफ मारपीट व घर में तोड फोड़ का मुकदमा दर्ज करा दिया जिसके के लिए पीड़ित बिटटू पुत्र राजकुमार इंसाफ के लिए दर दर भटक रहे हैं।

Post Comment

You May Have Missed