पुलिस व एसओजी टीम ने लूट की घटना का किया खुलासा
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
बागपत/ सिंघावली अहीर/थाने में वादी प्रिंस यादव पुत्र मुकेश निवासी अमीननगर ने लिखित तहरीर देकर आवगत कराया कि अज्ञात लोगों ने तंमचा दिखाकर बैग से एक मोबाइल फोन व 17 हजार रूपये , ड्रेसिंग लाइसेंस बाइक की आरसी ,आधार कार्ड , पैन कार्ड, 3 क्रेडिट कार्ड एक डेबिट कार्ड आदि समान लूट ले गए,प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने बीएन एस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।पुलिस व एस ओजी की संयुक्त टीम ने मोबाईल की लोकेशन के आधार पर रटौल नहर पटरी के पास से थाना प्रभारी रोहन चौरसिया, एस आई, शिवदत्त , निरिक्षक जितेंद्र सिंह एस ओजी प्रभारी, सोनू कुमार नवीन कुमार , नरेश कुमार , राहुल चौहान, रविद्र भाटी की संयुक्त टीम ने तीन लूटरे सचिन पुत्र राकेश निवासी ग्राम डौला , रोहित पुत्र मदनलाल निवासी ग्राम डौला, व मौनू ऊफ रोहित पुत्र संजय निवासी ग्राम डौला थाना सिंघावली अहीर को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से अवैध तंमचा 12 बोर दो जिंदा कारतूस व 2 अवैध चाकू तथा लूटा हुआ एक बैग एक ड्राइविंग लाइसेंस एक आरसी, एक आधार कार्ड एक पैन कार्ड तीन क्रेडिट कार्ड एक डैबिट कार्ड , एक मोबाइल फोन, 17 हजार रुपये नगद बरामद कर लिया तीनों लूटेरो को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
Post Comment