×

अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर डीएम ने जनता को समर्पित किया अटल स्मृति पार्क

(ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार)

कन्नौज। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 100वीं जयंती पर कलेक्ट्रेट परिसर में नवनिर्मित अटल स्मृति पार्क जनता को समर्पित कर दिया गया। डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने पार्क का फीता काटकर उद्घाटन किया। बुधवार को डीएम ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। साथ ही लोगों को भी प्रेरणा लेने की बात कही। डीएम ने कहा कि नागरिकों की सुविधा के लिए इस पार्क को विकसित किया गया है। यह पार्क नागरिकों के लिए खोल दिया गया है। अब लोग यहां आकर टहल पाएंगे। खास बात यह है कि पार्क की दीवारों पर अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं के कुछ अंश भी जगह-जगह लिखे गए हैं। बताया गया है कि जब लोग यहां आएंगे तो अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृतियों को ताजा कर सकेंगे। शुभारंभ से पहले गेट को फूलमालाओं से सजाया गया। साथ ही नारियल फोड़ा गया। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व आशीष सिंह, सीडीओ राम कृपाल चौधरी, प्रशिक्षु आईएएस स्मृति मिश्रा, प्रशासनिक अधिकारी सुलतान आलम खान, केपी सिंह, विनय व रमेश उपस्थित रहे।

Previous post

सीओ की जांच में हुआ खुलासा। दोस्त के परिवार को दहेज उत्पीड़न मुकदमे से बचाने के लिए झूठी लिखवाई थी दलित उत्पीड़न का मुकदमा

Next post

पुलिस महानिदेशक ने प्रदेश के पहले पुलिस ई-ऑफिस का किया उद्घाटन ऑनलाइन जुड़े जनपद के सभी थाना व पुलिस कार्यालय

Post Comment

You May Have Missed