×

पिता गाड़ी की धुलाई करते रहे उधर 2 बर्षीय बेटा की धुलाई केंद्र के गड्ढे में डूब कर मौत हो गई

(ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार)

कन्नौज। धुलाई केंद्र के गड्ढे में गिरने से मासूम की मौत हो गई। घटना के समय पिता गाड़ी की धुलाई कर रहे थे। बाद में मासूम को तलाशा तो वह गड्ढे में उतराता मिला। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। जनपद मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के गांव गणेशपुर निवासी आलोक यादव पांच वर्ष से विशुनगढ़ कोतवाली से 50 मीटर दूर एक मकान में रह रहे हैं। मकान के पास ही उन्होंने गाड़ियों की धुलाई का केंद्र खोल रखा है। धुलाई केंद्र से निकला पानी मिट्टी के गड्ढे में भरता था। शुक्रवार को आलोक का दो वर्ष का बेटा गोपाल धुलाई केंद्र के पास खेल रहा था। अचानक गोपाल गड्ढे में गिर गया। आलोक तब गाड़ी की धुलाई कर रहे थे। कुछ देर बाद आलोक ने बेटे की खोजबीन की, तो वह गड्ढे के पानी में उतराता हुआ मिला। आलोक पुत्र को पानी से निकालकर अस्पताल छिबरामऊ लेकर गए। वहां डॉक्टर ने गोपाल को मृत घोषित कर दिया। मासूम का शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया।विशुनगढ़ थानाध्यक्ष विनोद कश्यप भी घटनास्थल पर पहुंचे और गड्ढे को बंद करवाने के निर्देश दिए। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया।

Post Comment

You May Have Missed