प्रेमी ने बीएससी की छात्रा की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को मारी गोली प्रेमी की हालत गंभीर
(ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार)
कन्नौज। प्रेमी ने बीएससी की छात्रा की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को मारी गोली। प्रेमी की हालत गंभीर। प्रेमी प्रेमिका को भगा ले जाना चाहता था। पर प्रेमिका के मना करने पर प्रेमी हो गया गुस्सा। और उसने प्रेमिका के ऊपर तमंचे से फायर कर दिया जिससे प्रेमिका की घटना स्थल पर मौत हो गई। प्रेमिका की मौत होने पर अपने को पकड़े जाने के डर से प्रेमी ने खुद को मारी गोली। पुलिस ने घायल प्रेमी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से उसे मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घटना स्थल से तमंचा और कारतूस बरामद कर प्रियंका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और पुलिस छानबीन में जुट गई। मामला छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मी राम नगला गांव का है। खानपुर कर्मी के रहने वाला आकाश वर्मा बीएससी का छात्र है। उसके साथ पढ़ने वाली छात्रा से अफेयर चल रहा था। प्रेमी आकाश वर्मा ने प्रेमिका को रविवार शाम 5 बजे खेत के पास मिलने के लिए बुलाया था। यहां पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी। इस पर आकाश गुस्सा होकर उसने तमंचा निकाल कर प्रेमिका के ऊपर फायर कर दिया। गोली प्रेमिका के चेहरे और कान के पास लगी और प्रेमिका खून से लथपथ होकर वहीं जमीन पर गिर गई और उसकी मौत हो गई। अपने को फंसता हुआ देखकर प्रेमी ने दूसरी गोली अपने को मार ली। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग घटनास्थल पर दौड़ पड़े। घटना स्थल पर दोनों घायलों को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही छिबरामऊ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अवस्थी फोर्स के साथ तुरंत घटना स्थल पर पहुंच कर घायल प्रेमी आकाश को अस्पताल पहुंचाया। प्रेमी की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया। पुलिस ने प्रेमिका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और पुलिस ने घटना स्थल की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
Post Comment