×

शिक्षक चाचा के खाते से रुपये उड़ाने के बाद साइबर ठगों ने भतीजे के खाते से भी पार कर दिए 62500 रुपये

(ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार)

कन्नौज। शिक्षक चाचा के खाते से रुपये उड़ाने के बाद साइबर ठगों ने भतीजे को निशाना बनाया। उसके बैंक खाते से चार बार में 62 हजार रुपये पार कर दिए। पीड़ित युवक ने कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है। साथ ही बैंक खाते को सीज करा दिया है।छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हमीरपुर लोकपुर निवासी अभिषेक यादव ने बताया कि वह प्राॅपर्टी डीलर का काम करते हैं। शुक्रवार को उसके फोन पर एक युवक की कॉल आई और बातों में फंसा कर उसके एसबीआई बैंक में संचालित खाते की डिटेल पूछ ली। उसके बाद जालसाजों ने कुछ समय के अंतराल में ही चार बार में उसके खाते से 62500 रुपये पार कर दिए। खाते से हजारों रुपये निकलने से परेशान युवक ने बैंक पहुंचकर खाते को फ्रीज कराया। साथ ही कार्रवाई के लिए तहरीर दी है। बता दें कि इससे अभिषेक यादव के चाचा कमलेश यादव जो परिषदीय विद्यालय महमूदपुर खास में सहायक अध्यापक है। इनके खाते से साइबर ठगों ने 27500 रुपये निकाल लिए थे।छिबरामऊ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अवस्थी ने बताया कि मामला साइबर क्राइम से जुड़ा हुआ है। साइबर टीम से जांच कराई जा रही है।

Post Comment

You May Have Missed