दबंग ने महिला पर किया धारदार हथियार से हमला, महिला हुई गंभीर घायल, पुलिस ने कराया मेडिकल
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_20250103-211129_Google.jpg)
कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज क्षेत्र के गांव लटूर नगर में दबंग ने धारदार हथियार से हमला कर महिला को लहूलुहान कर दिया। महिला ने बताया उसे उसके परिजनों ने ही टकोरा मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। लातूर नगर निवासी श्यामा देवी को घायल अवस्था में पुलिस मेडिकल का इलाज के लिए सीएससी लाई जहां इलाज के दौरान घायल महिला के पति रामवीर ने बताया कि उसके ताऊ के दबंग लड़कों ने उसकी पत्नी के साथ मारपीट की और सर में टकोरा मार दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Post Comment