×

अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग, गृहस्ती का सारा सामान जलकर हुआ राख

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/कम्पिल/फर्रुखाबाद
कंपिल क्षेत्र के गांव इकलहरा निवासी शरीफ के घर में अचानक आग लग गई। आग कैसे लगी इस बात की जानकारी नहीं हो पाई है। ठंड से कपकपाती रात और अंधेरा व तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। घर के लोग व आसपास के लोगों ने आग लगी देखी तो चीख बुखार मच गई। चीख पुकार की आवाज सुन गांव वाले उधर दौड़ पडे। ग्रामीणों ने पानी, मिट्टी, बालू आदि डालकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक शरीफ के घर पर रखा अनाज, कपड़े, बर्तन, चारपाई आदि सामान जलकर राख हो चुका था। अपनी बर्बादी का मंजर देख परिवार की महिलाएं बिलख पड़ी। हजारों का सामान यहां तक की प्रयोग में लाये जाने वाले कपड़े सहित सब कुछ भीषण अग्निकांड की भेंट चढ़ गया पीड़ित शरीफ नेअग्निकांड की सूचना तहसील प्रशासन को दी है।

Previous post

समाधि स्थल पर फातिहा पढ़ने को लेकर विवाद के बाद पुलिस ने परिवार के मुखिया और मौलाना का किया शांति भंग में चालान/

Next post

दबंग ने महिला पर किया धारदार हथियार से हमला, महिला हुई गंभीर घायल, पुलिस ने कराया मेडिकल

Post Comment

You May Have Missed