आईजी जोन आगरा ने फिरोजाबाद के करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान को किया सम्मानित।
रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल
फ़िरोज़ाबाद
2025 साल का पहला दिन मेरे लिए खुशियां लेकर आया
आज आगरा रेंज आई जी पुलिस दीपक कुमार साहब के ने मुझको आगरा बुलाकर समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया
आईजी साहब के मुझे सम्मानित करने पर बेहद खुशी हुई मैं आईजी साहब का आभार शुक्रिया अदा करता हूं, और हमारे फिरोजाबाद के तेज तर्रार ईमानदार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के प्यार स्नेह सहयोग से यह मुझको सम्मान मिला है इसके लिए सौरभ दीक्षित साहब का भी शुक्रिया आभार अदा करता हूं
और आजीवन आभारी रहूंगा,
मैं हिकमत उल्ला खान युवाओं नौजवानों से ये अपील करूंगा के समाज के हित में कार्य करने से दिल को सुकून मन को शांति और समाज में मान सम्मान मिलता है,
आओ हम सब मिलकर अमन चैन प्यार मोहब्बत भाईचारा देश की उन्नति के लिए कार्य करें
समाज की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है जिससे समाज को खुशी व ऊपर वाला भी खुश होता है,
मैं हिकमत उल्ला खान व मेरी टीम हिंदू मुस्लिम सिख इसाई
ईद उल फितर,
ईद मिलादुन्नबी जुलूस दिवाली,राम बारात, अग्रसेन जयंती, गुरु ग्रंथ जयंती, अंबेडकर जयंती, हर त्योहार पर मोहब्बत का पैगाम देते हैं,
मुस्लिम समाज की तरफ से 14 जनवरी मकर संक्रांति के मौके पर फिरोजाबाद में सबसे ज्यादा पांच कुंतल खिचड़ी बांटने का काम सेंट्रल चौराहे पर करते हैं जिससे मोहब्बत भाईचारे का पैगाम जाता है,
(खिदमत की है खिदमत करेंगे
आओ हम सब मिलकर खिदमत करें ।
Post Comment