दोस्तों ने रुपये हड़पने के लिए कानपुर के रहने वाले दोस्त की अपहरण के बाद की थी हत्या शव को बोरे में बंद कर काली नदी में फेंका
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। चकेरी थानाक्षेत्र के युवक का अपहरण कर कन्नौज की नदी में शव को बोरे में भरकर फेंका गया था। पुलिस के अनुसार युवक के दोस्तों ने ही रुपये हड़पने के लिए हत्या की थी। तीन दोस्तों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश की जा रही है। चकेरी के न्यू आजाद नगर सतबरी रोड निवासी राजेश निषाद (33) गत 28 दिसंबर से लापता था। पत्नी विनीता ने चकेरी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बुधवार देर शाम राजेश का शव कन्नौज के थाना कोतवाली अंतर्गत काली नदी में बोरे में मिला था। पुलिस ने पत्नी विनीता की तहरीर पर तीन आरोपी सोनू, शिवम गुप्ता और राज कश्यप के खिलाफ अपहरण कर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज की है। विनीता के अनुसार पति राजेश ने कुछ दिनों पहले प्लॉट बेचा था। जिसके बाद से राजेश के तीनों दोस्त सोनू, शिवम और राज कश्यप दिन भर उसे लेकर घूमते थे और रुपये ऐंठते थे, खाते-पीते थे।विनीता ने बताया कि इन्हीं रुपयों को हड़पने के मकसद से 28 दिसंबर को आरोपी बाइक से पति को लेकर गए थे। फिर आरोपियों ने उनकी हत्या कर शव को बोरे में फेंक दिया था। विनीता ने बताया कि पति के गायब होने के बाद उन्होंने सोनू और शिवम से संपर्क भी किया था लेकिन दोनों टाल मटोली करते रहे। चकेरी प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे ने बताया कि तीनों दोस्तों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।
Post Comment