अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने जारी अधिसूचना पर आपत्ति लगाते हुए चेयरमैन को सौपा ज्ञापन
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
एक समाचार पत्र में लखनऊ से 3/12/2024 को शासन द्वारा जारी अधिसूचना नियमावली के संबंध में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन कायमगंज नगर चेयरमैन डॉ शरद गंगवार को सौपा। जिस ज्ञापन मे कहा गया है कि हम सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारी आपसे अनुरोध करते हैं कि नगर पालिका परिषद कायमगंज में शासनादेश की सूचना एक समाचार पत्र में दिनांक 3 /12 /2024 को प्रकाशित की गई है। जिसके संबंध में नगर पालिका द्वारा आपत्तियां आमंत्रित की गई। जिसका हम सभी व्यापारीगण जनहित में विरोध करते है। ज्ञापन में कहा गया है कि शासनादेश में जो सड़क के चार वर्ग दिए गए उसमें सबसे कम वर्ग की सड़क 9 से 12 मीटर की चौड़ाई दर्शायी गई है। उसमें नगर पालिका की कोई भी सड़क इस मानक में नहीं आती है। उपरोक्त शासनादेश फर्रुखाबाद जनपद के किसी भी नगर पंचायत व नगर पालिका में लागू नहीं किया गया है। आपकी धर्मपत्नी के पिछले कार्यकाल में आपसे मुलाकात करके नया टैक्स लगाए जाने का विरोध किया था। अपने आश्वासन दिया था कि हमारे द्वारा कोई भी नया टैक्स लागू नहीं किया जाएगा। पिछली बोर्ड की बैठक सम्मानित सभासदों द्वारा इसका विरोध किए जाने के कारण इसको रोक दिया गया था। लेकिन अधिशासी अधिकारी गुपचुप तरीके से इसको लागू करने का प्रयास कर रहे हैं। जो कि गलत है। हम सभी व्यापारीगण जनहित में इसका विरोध करते हैं। अतः व्यापारियों ने विनम्र अनुरोध करते हुए कहां है कि जनहित को ध्यान मे रखते हुए इस प्रकार का कोई भी शासनादेश जिससे जनता पर अतिरिक्त भार पडता हो उसको लागू न करें। आप कायमगंज की जनता द्वारा चुने गए लोकप्रिय अध्यक्ष है। जनता का ध्यान रखना आपकी नैतिक जिम्मेदारी है।
Post Comment