शेखपुरा गांव में वन विभाग को भूमि कब्जा मुक्त कराया
रिपोर्ट सुदेश वर्मा
बागपत/ बडौत/ बिनौली ब्लॉक के शेखपुरा गांव में एक किसान ने वन विभाग की भूमि को समतल कर अपनी जमीन में मिलने की शिकायत पर राजस्व टीम व वन अधिकारियों ने पहुंचकर कब्जा मुक्त कराया।
शेखपुरा गांव के वन क्षेत्र के पास एक किसान ने अपनी जमीन को समतल करते समय वन विभाग की जमीन को भी समतल कर अपनी ज़मीन में समिलत कर लिया था। जिसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को मिली। जिसके बाद मंगलवार लेखपाल वीरेंद्र बैसला, मुकुल चौधरी, वन रेंजर सुनेंद्र कुमार, वन दरोगा विपिन भाटी, कुंवरपाल सिंह, वन रक्षक अंकित मलिक व संजय कुमार आदि मौके पर पहुंचे। जहां राजस्व कर्मियों ने नापतोल कर वन विभाग की 0.81 हेक्टेयर भूमि को कब्जा मुक्त कराकर निशानदेही कर वन अधिकारियों को कब्जा दिलाया। रेंजर सुनेंद्र कुमार का कहना था कि उक्त भूमि पर वृक्षारोपण कराया जाएगा।
Post Comment