फॉर्मर रजिस्ट्री किसानों के लिए अत्यंत है जरूरी
रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल/
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250109-WA0040-1024x450.jpg)
फिरोजाबाद । फार्मर रजिस्ट्री के अंकन को लेकर जिलाधिकारी आईएएस रमेश रंजन की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी आईएएस शत्रोहन वैश्य, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 विशु राजा, जिला कृषि अधिकारी के साथ-साथ समस्त पंचायत सचिव, पंचायत सहायकों आदि की उपस्थिति में किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि, फार्मर रजिस्ट्री किसानों के हितार्थ हेतु अत्यंत अनिवार्य है, इसलिए इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए, इस कार्य को पूर्णतः गंभीरता से लें और मिशन मोड पर कार्य करें। तथा, जनपद में ढाई से तीन लाख किसान हैं, परंतु केवल साठ हजार किसानों का ही फार्मर रजिस्ट्री हो पाया है, यह स्थिति अत्यंत असंतोजनक है।
उन्होंने कहा कि, फार्मर रजिस्ट्री एक ऐसी प्रणाली है, जिसमें, किसानों की अलग-अलग भूमि विवरण की जानकारी को डिजिटल रूप से संग्रहित किया जाता है, इस प्रक्रिया के माध्यम से किसान अपनी भूमि का विवरण फसल की जानकारी जैसे जरूरी डाटा को सरकारी पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं, उसके बाद सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे किसानों तक पहुंचाया जा सकता है। जो भी सीएससी इस कार्य को गंभीरता से नहीं कर रहे हैं या जिनकी प्रगति नग्ण्य है, उनका लाइसेंस निरस्त किया जाए।
उन्होंने, नारखी के बीएलई अजय प्रताप और बीएलई लोकेंद्र सिंह का अच्छा कार्य करने पर उनकी सराहना की, साथ ही त्रिलोकपुर, बेदीपुर सीएससी पर इस संबंध में असंतोंषजनक पाई गई, अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि जिस भी सीएससी पर फार्मर रजिस्ट्री से संबंधित कार्य असंतोजनक पाया जाएगा, उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।
Post Comment