×

बाइक की टूटी चैन बाइक से गिरकर दो गंभीर घायल

रिपोर्ट, आदिल अमान कायमगंज ईस्ट इंडिया टाइम्स

*बाइक की टूटी चैन बाइक से गिरकर दो गंभीर घायल* /फर्रुखाबाद कम्पिल क्षेत्र के गांव भागीपुर उमराह निवासी अर्जुन (24) अपने साथी रिशु (20) निवासी गढ़िया ढिलावल मऊ दरवाजा के साथ बाइक से फर्रुखाबाद गया था वहाँ से वह अपने बहनोई के घर सिदौली जा रहा था रास्ते मे मोती नगला मंदिर के पास उनकी बाइक की चैन टूट गयी और बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी जिसमे उक्त दोनों गंभीर घायल हो गए आसपास के लोगो नें उन्हें सी एच सी भर्ती कराया जहाँ उनका उपचार हुआ।

Post Comment

You May Have Missed