सट्टा, खाइबाड़ी का काम जोरो पर, अनेको घर हो रहे बर्बाद*
*सट्टा, खाइबाड़ी का काम जोरो पर, अनेको घर हो रहे बर्बाद* नवाबगंज/ फर्रुखाबाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति को खाकी के नुमाइंदें खुली चुनौती दे रहे है। क्षेत्र में धडल्ले से सट्टे की खाईबाडी की जा रही है। थाना पुलिस सटोरियों पर कार्यवाही करने से कतरा रही है। छापा पडने की रणनीति तैयार तो होती है लेकिन उससे पहले सटोरियों के पास खबर पहुंच जाती है कि छापा पडने वाला है। जिस बजह से पुलिस को कुछ नही मिलता है। आप को बताते चले कि क्षेत्र के नया गनीपुर, सलेमपुर रोड, गांव बरतल, मुख्य बाजार सहित दौलतपुर में इन दिनों धडल्ले से सट्टे की खाईवाडी की जा रही है। एक दो 90 लो का खेल नवयुवाओं को बिगाड़ने का काम कररहा है। बीते दिन एक मुनीम नाम के सटोरिये की सट्टा लगाने वाले व्यक्ति की बात होने की रिकॉर्डिंग भी वायरल हुई थी। जिसमें लेनदेन की बात की जा रही है। लेकिन फिर भी थाना पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। लालच के चक्कर में आजकल के बच्चे बडे और बूडे भी दांव लगाते है। जब किसी का नम्बर फंस जाता है तो वह मौज करता है और जब उसका नम्बर नहीं फंसता है तो वह अगली बार नम्बर लगाने के पैसों की तलाश में जुट जाता है। यह लत युवाओं का भविष्य खराब कर रही है। यदि थाना पुलिस चाहे तो इन गोरखधंधों को रोका जा सकता है। लेकिन मिली भगत के चलते यह काम कराया जा रहा है।
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240715-WA0004.jpg)
Post Comment