×

दिन दहाड़े चोरो का आतंक बंद मकान मे चोरी के प्रयास,सीसी टीवी कैमरे मे हुए कैद पुलिस को दे गए चुनौती

दिन दहाड़े चोरो का आतंक बंद मकान मे चोरी के प्रयास,सीसी टीवी कैमरे मे हुए कैद पुलिस को दे गए चुनौती

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान।

कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर कायमगंज के मोहल्ला कुकीखेल मे चोरो का आतंक बढ़ता ही जा रहा है अभी तक तो चोर रातों मे आते थे और बंद घरों को अपना निशाना बनाते थे लेकिन अब तो हद ही हो गयी है दिन मे ही बंद घरों को निशाना बनाने लगे हैं। रविबार को दिन मे लगभग 2 बजे दो चोरो नें कस्बा चौकी से मात्र 300 मीटर की दूरी पर कुकीखेल निबासी लाल मियां जो कि घर मे अकेले ही रहते है जब वह घर से बाहर जाते है तो घर मे ताला डाल कर चले जाते है जब आज दुपहर उनके घर मे ताला लगा था तभी दो चोरो नें उनका गेट नीचे से टेड़ा कर अंदर घुसने का प्रयास किया लेकिन इतमे मे पड़ोसी आ गए उन्हें आता देख दोनों चोर भाग खड़े हुए दोनो की तस्वीरें सीसी टीवी कैमरे मे कैद हो गईं मोहल्ले वासियों मे दहशत का माहौल बना हुआ है क्यूकि इससे पहले भी नगर में कई चोरिया हो चुकी है।पुलिस इन स्मार्ट चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित दिखाई दे रही है,क्या चोरों से निजात दिला पाए गी पुलिस,
आखिर कब तक स्मार्ट चोरों का निशान बनेगें नगर वासी।

Post Comment

You May Have Missed