×

वंचितों,शोषितो का हथियार बनकर उन्हें हक़ और सम्मान दिलाकर मुख्य धारा से जोड़े – रामनिवास यादव

रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद/ सूचना का अधिकार टास्क फ़ोर्स के प्रमुख महासचिव रामनिवास यादव ने रामबाबू मैरिज होम में आयोजित बैठक में व्यक्त करते हुए कहा कि सूचना का अधिकार एक ऐसा हथियार है जिसका प्रयोग करके आप वंचित और शोषितो को उनके हक और अधिकार दिला सकते हैं तथा उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ सकते हैं अन्यथा वे ऐसे ही लुटते- पिटते रहेंगे तथा याचक और लाचार बने रहेंगे जो हम सबके लिए अच्छी बात नहीं है l
इसके अलावा मंडल अध्यक्ष डॉ हेमंत यादव, तहसील प्रभारी अजय यादव, छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने भी विचार व्यक्त कियें l
बैठक में जिला संगठन मंत्री अनिल यादव यूथ जिला अध्यक्ष उमर फारूक, तहसील अध्यक्ष हरिओम यादव , संजय यादव , दलबीर सिंह एडवोकेट , राजेंद्र सिंह , पप्पू यादव , ओमवीर सिंह, आदि लोग मौजूद रहे अध्यक्षता जितेंद्र तिवारी ने तथा संचालन महासचिव धर्मेंद्र यादव ने किया l

Previous post

बिजली चोरी करने वालों ने चेकिंग करने गए अधिकारियों को भद्दी भद्दी गालियां दे कर ब लाठियां फटका करखेतों में दौड़ाया।

Next post

युवाओं के लिए आदर्श एवं प्रेरणास्रोत हैं स्वामी विवेकानंद- अश्वनी जैन

Post Comment

You May Have Missed