अच्छी शिक्षा के लिए अच्छे माहौल वाले स्कूल में दाखिला कराये- आशीष तिवारी
रिपोर्ट ऋषिकांत दुबे।कुसमरा/ईस्ट इंडिया टाइम्स
मैनपुरी।विकाखंड बेवर की ग्राम पंचायत मधुकरपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट में सोमवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि भोगांव चेयरमैन प्रतिनिधि आशीष तिवारी ने मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद नन्हें बच्चों द्वारा स्वागत गीत के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया। नन्हें विद्यार्थियों ने नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। नन्हें बच्चों ने एक कविता भी सुनाई। मुख्य अतिथि ने कहा कि आज के बदलते परिवेश में शिक्षा सर्वोपरि है। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी अच्छी शिक्षा हासिल कर ऊंचे पायदान पर पहुंच रहे है। उन्होंने शिक्षकों के साथ अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए अच्छे माहौल वाले स्कूल में दाखिला कराएं। स्कूल का अच्छा माहौल बच्चे का मानसिक विकास कराता है। स्कूल के प्रधानाध्यापक रामवीर अवस्थी ने मुख्य अतिथि सहित पहलवान सिंह, राजेश कुमार, अमर वर्मा आदि का शॉल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। स्कूल के प्रतिभाशाली बच्चे रोशनी, यशप्रताप व मानव को सम्मानित किया गया। इस दौरान संजीव तिवारी, संजय मिश्रा, सीमा, नीरज कुमारी, रणवीर सिंह, इंद्रेश तिवारी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Post Comment