दो ट्रांसफार्मर चोरी,किसानों में मचा हडकंप,पुलिस जांच में जुटी
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
कोतवाली क्षेत्र के मझोला गांव निवासी सुखेंद्र सिंह के बाग में सबर्सिवल पंप के लिए एक ट्रांसफार्मर लगा है। उनके पड़ोसी खेत मालिक ने 13 जनवरी को जानकारी दी कि उनके बाग में लगा ट्रांसफार्मर चोर चुरा ले गए है। जानकारी पर वह मौके पर पहुंचा। जहां देखा कि ट्रांसफार्मर गायब है, जिसे चोर चुरा ले गए। इस घटना से पहले 12 जनवरी को गांव की ऊषा देवी के खेत में लगा ट्रांसफार्मर भी चोर चुरा ले गए थे। महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी। लगातार दो दिन में दो ट्रांसफार्मर चोरी होने की घटना से किसानों में हडकंप मच गया है। सुखेंद्र सिंह ने भी कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इधर किसानों का कहना है कि ट्रांसफार्मर चोरी होने से फसलों को वह पानी कैसे दे। किसान बहुत परेशान है।
Post Comment