स्वेटर के लिये इंतजार करती रहीं दादी, घर पहुंचा कमाऊ पूत का शव
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250116-WA0046-1024x889.jpg?v=1737042590)
कन्नौज। कम उम्र में कुछ कर गुजरने का जज्बा हर किसी के अंदर नहीं होता, पर जिसके अंदर होता है, वो परिस्थितियों से लड़कर अपना मुकाम पा ही लेता है। ऐसा ही एक मामला कन्नौज जिले के थाना ठठिया के बहसुइया गांव के 14 वर्षीय मासूम अमित के अंदर था। कम उम्र और खेलने पढ़ने की उम्र में परिवार की आर्थिक स्थित कमजोर होने के चलते अमित के अंदर कुछ कर गुजरने का जज्बा साफ तौर पर नजर आता था। घर पर बीमारी से वर्षों पूर्व मां की मौत के बाद इकलौता पुत्र अमित अपने पिता, दादी और एक बहन का भी ध्यान रखते हुये काम में उनका हांथ भी बंटाता था। कहीं काम मिल जाएगा और दिहाड़ी भी अच्छी मिलेगी, यह पता चलता तो अमित निकल पड़ता था काम करने। गांव के ही स्कूल में कक्षा 8 में पढ़ने वाले अमित के परिवार में पिता रामकिशोर के अलावा उसकी दादी और बहन 13 वर्षीय अर्चना हैं।
बीते बुधवार को गांव के एक ग्रामीण के यह कहने पर कि कानपुर में उसका रेलवे स्टेशन पर ठेका है। और इस बार के ठेके में रेलवे के पिलर पर नंबर लिखने का कार्य करना है। इस काम में अच्छी दिहाड़ी भी मिलेगी। इस जानकारी पर परिवार का लाड़ला अमित चल पड़ा।
अपने बैग में कपड़े भरे, और घर में मौजूद दादी से बोला, उसको जल्द से जल्द पक्का मकान बनवाना है। दो सौ रुपये दिहाड़ी मिलने और दादी के लिये स्वेटर लाने की बात कहकर घर से निकला था कमाऊ पूत।
मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम, परिजन हुये कानपुर रवाना। यह कहकर अमित कानपुर के लिये रवाना हो गया।
मजदूरी करने को अमित के साथ गांव के ही गोविंद और अभिषेक भी गये थे। पैसेंजर ट्रेन से कानपुर के लिये रवाना हुआ अमित उत्तरीपुरा रेलवे स्टेशन पर क्रॉस होने के कारण लघुशंका करने को ट्रेन से नीचे उतरा और रेलवे लाइन पार कर दूसरी ओर पहुंच गया। वापस लौटते समय जब अमित अपनी ट्रेन पर बैठने के लिये वापस आ रहा था, तभी अमित कानपुर से फर्रुखाबाद की ओर आ रही एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी पर जहां अमित के साथ गये गांव के दो अन्य युवकों ने परिवार को घटना की जानकारी दी तो परिजनों में कोहराम मच गया। दादी का हाल बेहाल था, वो बहते आंसुओं के साथ सिसकती आवाज में यही कह रही थीं। अब मेरा कमाऊ पूत चला गया। मेरा स्वेटर अब कौन लाएगा। बहन और पिता का भी हाल बेहाल था। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। घटना की जानकारी के बाद परिजन भी कानपुर के लिये रवाना हो गये थे।
घटना की सूचना पर रेलवे जीआरपी ने जांच पड़ताल करते हुये अमित के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
उत्तरीपुरा के चौकी प्रभारी बताते हैं कि, अमित को कानपुर की ओर से आ रही ट्रेन का पता नहीं चला और जल्दबाजी में हादसा हो गया। फिलहाल घटना की जानकारी के बाद गांव में हडकम्प मच गया गाँव के ग्रामीण भी दुखी नजर आ रहे थे।
Post Comment