राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाड़ियों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित
ईस्ट इंडिया टाइमस रिपोर्ट एस पी कुशवाहा
देवरिया/खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में 10 से 15 जनवरी तक इटावा में प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें गोरखपुर मंडल की टीम से विभा कुमारी, सुप्रिया कुमारी, संजना यादव, रोशनी राजभर, प्रीति पाठक और इशानी तिवारी (कुल 6 खिलाड़ियों) ने जनपद देवरिया की ओर से प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इनकी इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया डीएम ने कहा, “अगली बार विजेता बनकर आने का प्रयास कीजिए। जनपद के खिलाड़ी बहुत ही प्रतिभाशाली हैं और भविष्य में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर देवरिया का नाम रोशन करेंगे।”
गोरखपुर मंडल ने प्रतियोगिता के पहले मैच में सहारनपुर को 4-0 से हराया, दूसरे मैच में आजमगढ़ को 4-0 से हराया, तीसरे मैच में बनारस को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, और सेमीफाइनल में प्रयागराज को 2-0 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में जनपद देवरिया की गोलकीपर संजना यादव को “बेस्ट गोलकीपर” और विभा कुमारी को “बेस्ट प्लेयर” का पुरस्कार दिया गया। ये सभी खिलाड़ी पिछले पांच वर्षों से स्टेडियम में हॉकी प्रशिक्षक शकील अहमद से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
इनकी इस उपलब्धि के लिए जिला क्रीड़ाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने प्रशिक्षक एवं खिलाड़ियों को बधाई दी। हॉकी देवरिया के अध्यक्ष संजय केडिया और सचिव अकरम सिद्दीकी ने खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी।
इस अवसर पर स्टेडियम के खेल प्रशिक्षक गिरीश सिंह, अवधेश यादव, लालू सिंह यादव, दिवाकर मणि त्रिपाठी, शालिनी शर्मा, राम जनम यादव तथा हॉकी के सीनियर खिलाड़ी जफर मसूर, सुहेल खान, फारुख अहमद और परवेज अख्तर उपस्थित रहे और खिलाड़ियों को बधाई दी।
Post Comment