×

मारपीट करने वाले युवकों की स्कार्पियों सीज।

रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर

बागपत बरनावा के पास एक परिवार के साथ मारपीट करने वाले युवकों की स्कॉर्पियो कार को पुलिस ने बरामद कर सीज कर दिया है आरोपित ।
मेरठ के रोहटा गांव निवासी जितेंद्र पुत्र जसपाल सिंह अपनी मौसी महेंद्री, पत्नी अनु, भाभी माला व तीन बच्चों के साथ अपने ननिहाल फतेहपुर पुट्ठी से कार द्वारा अपने घर जा रहे थे। जैसे ही कर बरनावा से आगे पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो पीछे से आ रही स्कार्पियो मैं सवार चार पांच युवकों ने कार रुकवा कर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान युवकों ने कार में बैठी महिलाओं के साथ भी मारपीट की। इस दौरान वहां राहगीर एकत्र होने पर आरोपित स्कॉर्पियो में सवार होकर मेरठ की ओर भाग गए थे। इस मामले में पीड़ित जितेंद्र ने थाने पर अज्ञात युवको के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने रात में सांकल पुटठी मे दबिश देकर स्कॉर्पियो बरामद कर थाने पर लाकर सीज कर दी। बरनावा चौकी इंचार्ज रंजीत यादव का कहना था कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जुएगा।

Post Comment

You May Have Missed