सांसद ने बढ़ाया पदक विजेता निशानेबाजों का हौसला किया पुरस्कृत।
रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर।
बागपत/बिनौली/देश विदेश में हुई शूटिंग प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले निशानेबाजों का शनिवार को सांसद डा.राजकुमार सांगवान ने अपने आवास पर बुलाकर हौसला बढ़ाया तथा पुरस्कृत भी किया।
बिनौली राइफल क्लब पर प्रशिक्षण ले रहे रंछाड गांव के एशियन शूंटिंग चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता यश तोमर, मेरठ के कलीना गांव के नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में एक स्वर्ण सहित तीन पदक जीतने वाले चिराग शर्मा व फतेहपुर पुट्ठी गांव के नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता हरिओम तोमर को सांसद डा. राजकुमार सांगवान में अपने आवास पर बुलाकर उत्साहवर्धन किया तथा स्मृति चिंह देकर पुरस्कृत भी किया। इस दौरान कोच सचिन शर्मा, उपेंद्र प्रधान कुलवीर धामा, डा. पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।
Post Comment