×

वार्ड नंबर 77 पार्षद प्रत्याशी मोहल्ले में आकर फैला रहा है झूठ

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट फैयाज अहमद।

देहरादून
माजरा वार्ड नंबर 77का पूर्व पार्षद व पार्षद प्रत्याशी मोहल्ला मोमिन कॉलोनी में आकर झूठ फैला रहा है कि वह याद अहमद ने विपक्ष की भूमिका निभाई है और वह आजकल बीमार चल रहे हैं इसलिए हमारी मीटिंग में नहीं आ पाए हैं मोहल्ले के सब लोग जानते हैं कि इस पूर्व पार्षद ने पिछले दिनों क्या काम मोहल्ले वालों के लिए ने मोहल्ला मोमिन कॉलोनी में आज तक एक भी काम नहीं कराया है उल्टे मोहल्ले वालों ने खुद श्रमदान करके अपना कार्य संपन्न कराया है मोहल्ले वासियों का कहना है कि किस अधिकार से यहां पर वोट मांगने आ रहा है उसके बाद झूठा आरोप लगा रहा है की फय्याज अहमद ने विपक्ष की भूमिका निभाई है भला वासियों का कहना है कि अपने कार्य के लिए पानी की निकासी के लिए अगर किसी अधिकारी के पास जाना पड़ा है तो हम लोगफैयाज अहमद कोसाथ लेकर गए हैं यह पूर्व पार्षद झूठ फैलाकर फय्याज अहमद की छवि को खराब करना चाह रहा है पर ऐसा नहीं होगा जो आदमी पूरे मोहल्ले के लिए रात दिन खड़ा रहता है बिना भेदभाव के कार्यकर्ता है जनसेवा करता है हम लोग उसके साथ मोहल्ला वासियों ने कहा है कि पूर्व पार्षद झूठ बोलना बंद करे मोहल्ला वालो ने बताया कि 28 दिसंबर को तो फैयाज अहमद के घर पर आकर उनको जान से मारने की धमकी भी दे चुका है जिसके लिए फैयाज अहमद जीने इनके ऊपर कार्यवाही की मांग करते हुए भारत के प्रधानमंत्री ग्रहमंत्री ग्रह सचिव भारत सरकार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री उत्तराखंड के गृह सचिव उत्तराखंड के डी जी पी उत्तराखंड के एसएस पी लोगों के ऊपर जान से मारने की धमकी की कारवाई के लिए प्रार्थना पत्र अभी दिया था पर अभी भी यह लोग बाज़
नहीं आ रहे हैं मोहल्ला वासियों ने कहा है कि फैयाज अहमद जी की छवि को धूमिल ना करें पूर्व पार्षद महिला वासियों ने कहा है कि अपने काम के आधार पर वोट मांगे पूर्व पार्षद

Post Comment

You May Have Missed